मथुरा, दिसम्बर 27 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिक सांस्कृतिक समारोह मीरा भव्यता, अनुशासन एवं आध्यात्मिक वातावरण में आयोजित हुआ। कार्यक्रम श्रीकृष्ण एवं मीरा की भक्ति, त्याग और प्रेम पर आधारित था। शुभारंभ अतिथि स्वागत, दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि नीतू बिष्ट एवं लखन रावत तथा अंतरराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी को विद्यालय प्रबंधन ने सम्मानित किया। इस विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन एसपी लाल एवं शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रधानाचार्य सावन कुमार खन्ना ने कहा कि मीरा केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों को भारतीय भक्ति परंपरा, नैतिक मूल्यों और आत्मिक चेतना से जोड़ने का प्रयास है। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नन्हे विद्यार्थियों के नृत्य, भक्ति गीत सांसों की माला पर, राधा...