वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी। काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव की यात्रा ने मंगलवार को विराम ले लिया। फाइनल राउंड के दूसरे औऱ अंतिम दिन चार स्थानों पर चार विधाओं की 17 उपविधाओं में 145 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आगामी दिनों में विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे। सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि सभी विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। आयुक्त सभागार में गायन प्रतियोगिता हुई। उद्घाटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल और डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' के अलावा विधायक सौरभ श्रीवास्तव, एमएलसी धर्मेंद्र राय और जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने किया। इस दौरान मंडलायुक्त एस. राजनिंगम, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम प्रोटोकॉल विनय कुमार सिंह सहित शिक्षा विभाग के भी अधिकारी रहे। यहां दिनभर चली प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसी तरह मु...