रांची, सितम्बर 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। निर्मला कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्राचार्या डॉ सिस्टर ज्योति ने की। समारोह में सुपीरियर सिस्टर एल्विन मुंडा, उपप्राचार्या डॉ सिस्टर शोभा सहित सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थीं। इसमें छात्राओं ने नृत्य, गीत, नाटक और कविताओं की शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। मंच पर पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने शिक्षकों के प्रति आदर एवं कृतज्ञता की भावनाओं को जीवंत कर दिया। प्राचार्या डॉ सिस्टर ज्योति ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य सिर्फ ज्ञानार्जन नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों को आत्मसात करना है। उन्होंने- एक दिल, एक दिमाग का संदेश देते हुए छात्राओं को मिलजुलकर आगे बढ़ने और समाज सेवा की प्रेरणा दी। सिस्टर एल्विना मुंडा ने शि...