हरिद्वार, मार्च 1 -- महिला महाविद्यालय सतीकुंड में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत होली के साथ हुई। इस दौरान छात्राओं के शास्त्रीय नृत्य ने सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में लक्ष्मी कन्नौजिया, तपस्या, रीतु डिम्पल, वन्दना, सिमरन, अलका झा, निधि ने सूफी नृत्य पर होली पेश की। नीतू पाण्डेय, सोनम, लक्ष्मी, प्रियांशी, पूनम् मोनिका दिव्या सलोनी ने शास्त्रीय नृत्य पेश किया। शिवानी फिरदौस, सुगन्धा, स्नेहा, अन्नू वर्मा, साक्षी, माहिरा सुमन राधा, सध्या कशिश, अंजली, रिधिम और आस्था ने लघु नाटिका पेश की। अनीता, ममता, सुदीक्षा, ज्योति, आस्था और सोनिया ने संस्कृत लघु नाटिका पेश की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...