गुमला, अक्टूबर 13 -- बसिया, प्रतिनिधि। बसिया प्रखंड के दलमादी चर्च परिसर में रविवार को नवाखानी सह करमा पर्व पूरे पारंपरिक उल्लास और आस्था के साथ मनाया गया। मौके पर मिस्सा पूजा का आयोजन फादर दीपक एक्का और फादर किशोरी बाड़ा के नेतृत्व में हुआ। पूजा-अर्चना के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्र के 11 गांवों के प्रतिभागियों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिसई विधायक जिग्गा सुसारन होरो और विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य सह चर्च सभानेत्री बसंती डूंगडुंग शामिल हुईं। दोनों अतिथियों ने उपस्थित लोगों को करम पर्व की शुभकामनाएं दीं और पारंपरिक त्योहारों के संरक्षण पर जोर दिया।सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कुरुम गांव की टीम ने प्रथम, फरसाटोली गांव ने द्वितीय और बालाचावरा गांव...