बोकारो, अगस्त 14 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार के रघुनाथ पुरम स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाने को लेकर बुधवार को विद्यालय के छोटे- छोटे बच्चों की ओर से नृत्य का अभ्यास किया गया। नृत्य का अभ्यास विद्यालय की नृत्य शिक्षिका प्रिया और शबाना के नेतृत्व में बच्चों ने नृत्य का अभ्यास किया। विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह विद्यालय परिसर में धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास कराया जा रहा है। विद्यालय में 15 अगस्त को 9 बजे झंडोत्तोलन के बाद विद्यालय के बच्चों की ओर से देश भावना से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...