दरभंगा, अप्रैल 27 -- दरभंगा। दरभंगा ऑब्स्ट्रेटक्सि एंड गाइनोकोलॉजिकल सोसाइटी के कॉन्फ्रेंस के पहले दिन शनिवार को पूरे दिन चिकित्सका के नए आयामों को लेकर मंथन करने के बाद देर शाम उन्होंने डीएमसी के ऑडिटोरियम में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। बाहर के कलाकारों के साथ मिलकर कई महिला चिकत्सिकों ने गीत और नृत्य की प्रस्तुति कर गजब का समा बांधा। बेहतरीन प्रस्तुति के कारण श्रोता देर शाम तक अपनी कुर्सियों से चिपके रहे। बाहर से आए डेलीगेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया। उन्होंने कहा कि मिथिला की धरती की हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान हो। चाहे यहां की साड़ी हो या मखाना, दूर- दूर तक यहां के समृद्ध इतिहास की चर्चा होती है। उन्होंने कहा कि मिथिला के आतथ्यि से वे अभिभूत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...