दुमका, जुलाई 31 -- दुमका, प्रतिनिधि सेट जेवियर्स विद्यालय महारो के कक्षा पंचम के छात्रो के द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका विषय ईमानदारी और सत्यनिष्ठा था। इस कार्यक्रम में बच्चों ने ईमानदारी और सत्यनिष्ठा पर आधारित नाटक, संगीत, नृत्य एवं अभिभाषण प्रस्तुत किया। जो अद्वितीय था। इसके माध्यम से बच्चो के नैतिक एवं सामाजिक गुणो के विकास में ईमानदारी और सत्यनिष्ठा का महत्व को बताया जिससे एक मजबूत, न्यायसंगत, समृद्ध और टिकाऊ (विश्वासी) समाज का निर्माण हो सके छात्रों ने अपने प्रस्तुति में महात्मा गांधी के विचारों को दर्शाया। गांधीजी ने ईमानदारी और सत्यविष्ठा को अपने जीवन में अपनाया, और इनका पालन किया और उन्हें भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का आधार बनाया। विद्यालय के प्राचार्य फादर हिलेरी डीसूजा ने छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों क...