रिषिकेष, सितम्बर 10 -- श्रीदेव सुमन विवि ऋषिकेश परिसर के छात्रसंघ समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत, नाटकों व हास्य रस से भरे कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया। छात्र-छात्राओं के सुंदर गीत-नृत्य पर छात्र देर शाम तक झूमते रहे। बुधवार दोपहर छात्रसंघ समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी और कार्यक्रम अध्यक्ष जयेंद्र रमोला ने किया। निर्मल चौधरी ने कहा कि छात्रसंघ सिर्फ एक संगठन नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की आवाज़ है। हमें शिक्षा के साथ-साथ समाज और देशहित में सकारात्मक भूमिका निभानी होगी। कार्यक्रम अध्यक्ष जयेंद्र रमोला ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों की प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। युवाओं को शिक्षा, स...