अलीगढ़, मई 13 -- फोटो, (पांच स्थान, पांच रिपोर्टर) -मुख्य मार्गों पर उड़ती धूल से लोग बेहाल, सफाई न पानी छिड़काव -रामघाट रोड, जीटी रोड पर निर्माण कार्यों व ट्रैफिक से हाल-बेहाल -तपती दोपहरी में धूल और धुएं ने किया आमजन का जीना मुश्किल -राहगीरों की आंखों में जलन और गले में खराश आम समस्या बनी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सड़कों पर धूल का कहर सांसों पर भारी पड़ रहा है। मुख्य मार्गों और व्यस्त चौराहों पर उड़ती धूल ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। निर्माण कार्य, टूटी सड़कें और ट्रैफिक की अधिकता से हालात बद से बदतर हो गए हैं। चिंताजनक यह है कि सफाई और पानी के छिड़काव जैसे जरूरी उपाय नहीं किए जा रहे। तपती दोपहर में यह स्थिति और भी भयावह हो जाती है। राहगीरों की आंखों में जलन, गले में खराश और सीने में भारीपन आम हो चला है। शहर के अस्पतालों में सीओपीडी, ...