जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल (जेएनएफएफ) 2025 की अवॉर्ड नाइट का भव्य आयोजन शनिवार को एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय शामिल हुए। उन्होंने अपनी फिल्म आशिकी का गाना सांसों की जरूरत है जैसे जिंदगी के लिए, गाने पर गिटार बजाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान उनके साथ फोटो खिचानें के लिए युवा काफी उत्सुक रहे। राहुल ने किसी को निराश नहीं किया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायिका सपना अवस्थी और प्रख्यात फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें जेएनएफएफ के फाउंडर संजय सतपथी, राजू मित्रा सहित कई फिल्म निर्देशक और निर्माता मौजूद रहे। समारोह में विभिन्न श्रेणियों में फिल्मों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय श्रेणी में मराठी फिल्म देवा आ...