रुद्रपुर, जनवरी 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सांसद स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 के अंतर्गत मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्रॉफी की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को 31वीं वाहिनी पीएसी, रुद्रपुर में किया गया। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में संसदीय क्षेत्र नैनीताल-ऊधम सिंह नगर की 14 विधानसभा क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नागेन्द्र शर्मा, गिरीश जोशी, भूपेश पांडे तथा 31वीं वाहिनी पीएसी के इंस्पेक्टर राकेश मेहरा ने किया। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी भूपेन्द्र सिंह रावत ने गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया। अतिथियों का बैज लगाकर व टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि 11 व 12 जनवरी 2026 को मलखंब प्रत...