गिरडीह, जुलाई 1 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के बड़कीटांड़ पंचायत के उप मुखिया मो महबूब आलम ने गिरिडीह बोड़ो स्थित राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उप मुखिया ने राज्य सभा सांसद को पाकिस्तान की पोल खोलनेवाले अलग-अलग राजनीतिक दलों के सांसदों का डेलिगेशन में शामिल होने के बाद विदेश से अपने वतन लौटने पर उसे गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी। पुनः उप मुखिया ने राज्यसभा सांसद डा अहमद को एक आवेदन पत्र देकर गिरिडीह -गांडेय-मुरलीपहाड़ी होकर जामताड़ा तक फोर लाइन सड़क बनवाने की मांग की। उपमुखिया मो. मेहबूब आलम ने आवेदन के माध्यम से कहा है कि उक्त सड़क फोर लाइन हो जाने से पूरे गिरिडीह जिले के लोगों को बंगाल आने-जाने में समय की बचत होगी। उप मुखिया की मांग पर राज्यसभा सांसद डॉ. अहमद ने आश्वासन दिया है कि वह इस समस्या पर सकारा...