औरैया, नवम्बर 5 -- दिबियापुर स्टेशन पर प्रयागराज एक्सप्रेस के ठहराव की मांग सांसद ने रेल मंत्री से की फफूंद स्टेशन पर प्रयागराज एक्सप्रेस के ठहराव की मांग उठाई फोटो 20-विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल ने दिया ज्ञापन दिबियापुर,संवाददाता। राजस्थान के विभिन्न शहरों की ओर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए सांसद ने रेल मंत्री से पक्ष रखने की बात कही है। क्षेत्रीय सांसद जितेंद्र दोहरे से दिबियापुर के फफूंद रेलवे स्टेशन पर राजस्थान के विभिन्न शहरों की ओर जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की गई है। सांसद ने इस संबंध में रेल मंत्री से चर्चा की और पक्ष रखने की बात कही है। स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होने से उन्हें लंबी दूरी के सफर में सुविधा मिलेगी और समय की बचत होगी। सांसद ने कहा कि वह यात...