बुलंदशहर, जनवरी 14 -- सिकंदराबाद। एसडीएम कॉलोनी निवासी एवं भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष तरसेराम गुर्जर ने बुधवार को गौतमबुद्धनगर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा से उनके नोएडा स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। तरसेराम गुर्जर ने सिकंदराबाद क्षेत्र के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सांसद से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और किसानों से संबंधित समस्याओं की जानकारी देते हुए इनके समाधान की मांग रखी। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...