नोएडा, दिसम्बर 8 -- ग्रेटर नोएडा। उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज सोमवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा-वन में रहने वाले भाजपा बृजपाल राठी के आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। सेक्टर के लोगों ने उनका स्वागत किया। सांसद ने कहा कि देश और सनातन धर्म की रक्षा के लिए हम सबको एकजुट होकर काम करना होगा। इस मौके पर गौरव राठी, राजेश शर्मा, कृष्‍ण राठी, सरिता सहित अन्‍य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...