चतरा, जनवरी 21 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। ठंड को देखते हुए चतरा सांसद कालीचरण सिंह एवं सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल के सौजन्य से उपलब्ध कराए गए कंबल का वितरण गिद्धौर पंचायत में बुधवार किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेमचंद यादव के नेतृत्व में पंचायत के 40 असहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच रविवार को कंबल वितरित किए गए।मंडल अध्यक्ष ने बताया कि लगातार बढ़ रही ठंड से गरीब व असहाय वर्ग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सांसद एवं विधायक द्वारा कंबल उपलब्ध कराया गया था, ताकि जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके।कंबल पाकर लाभुकों के चेहरे पर खुशी देखी गई। ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल के लिए सांसद और विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के मौके पर आपूर्ति विभाग के सांसद प्रतिनिधि बबलू कुमार साव, भाजपा ओबीसी मोर्चा के अमी...