बोकारो, नवम्बर 21 -- अंगवाली। पेटरवार प्रखंड के चलकरी दक्षिणी अंतर्गत राजस्व गांव झुंझको, टोला ढांगामहुआ निवासी एतवारी सिंह के दिव्यांग पुत्र परन सिंह एक लंबे समय से एक कंपनी द्वारा प्रदत्त व्हीलचेयर्स साइकिल के द्वारा आवागमन करने में काफी परेशानी झेलने को मजबूर है। बताया कि उसने इसी साइकिल से अन्य स्थलों के अलावा अपने घर से पांच किमी दूर अंगवाली स्थित इंडियन बैंक में भी आवश्यक कार्य के लिए आना होता है। कहा कि बेरमो विधायक या सांसद की ओर से एक स्कूटी मिल जाने से बड़ी सहूलियत होती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...