चक्रधरपुर, नवम्बर 20 -- आनंदपुर।आनंदपुर प्रखंड के कुंडना गाँव में गुरुवार को सिंहभूम सांसद जोबा माझी व मनोहरपुर विधायक जगत माझी ने कोयल नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। अतिथियों ने यहाँ शिलापट अनावरण कर व पूजा कर योजना का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक व सांसद ने अपने सम्बोधन में कहा की कई वर्षो से यहाँ पुल निर्माण की मांग की जा रही थी। जिसे आज राज्य सरकार की पहल पर योजना लागू कर यहाँ पुल निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा की इस पुल के निर्माण से लाखो लोगो को लाभ मिलेगा, व लोगो का आवागमन सुलभ होगा। यह पुल मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत ग्रामीण विकाश विशेष प्रमंडल विभाग के तहत निर्माण किया जा रहा है। मौके पर जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव, मुखिया अशोक बाहदा, बसंत हरलालका, संजीव गंताइत, अकबर खान, आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...