कानपुर, नवम्बर 5 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता सांसद-विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ गुरुवार से किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र से होगा। कार्यक्रम का आयोजन युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास विभाग की ओर से किया जा रहा है। जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल ने बताया कि 8 नवंबर तक चलने वाली प्रतियोगिताएं किदवई नगर स्थित डॉ. चिरंजी लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में आयोजित होंगी। प्रतियोगिता में कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबाल, फुटबाल, जूडो, बैडमिंटन, भारोत्तोलन, एथलेटिक्स, रस्साकसी, खो-खो और शतरंज शामिल हैं। सभी खेल पुरुष एवं महिला श्रेणी में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...