रांची, अगस्त 6 -- पिपरवार, संवाददाता। बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टंडवा प्रखंड के कई गांवों में वर्षा के दौरान बाढ़ जैसी स्थिति से निजात दिलाने के उद्देश्य से चतरा जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) के तहत पुल निर्माण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए रांची से आई टीम द्वारा प्रभावित नालों का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यह निर्णय बड़कागांव के विधायक रोऋशनलाल चौधरी के प्रयासों से लिया गया है। किचटो पंचायत और बचरा उत्तरी पंचायत के ग्रामीणों ने हाल ही में विधायक से मिलकर नालों पर पुल निर्माण की मांग की थी। बारिश के दिनों में बड़कीटांड़ नाला, पैंसराटांड़ नाला, करमटांड़ नाला, हफुआ के सताकी नाला, तरवां के सरोना नाला, हठूआदाह नाला, पारटांड़ नाला, हेमनदाग नाला जैसे स्थानों पर पानी का बहाव इतना अधिक हो जाता है कि ग्रामीणों और स्कूली बच्च...