मेरठ, मई 16 -- मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार निवासी राहुल ठाकुर ने सांसद रामगोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए मुकदमे की मांग की है। राहुल ठाकुर ने कहा कि राम गोपाल यादव का यह बयान व्योमिका सिंह ही नहीं बल्कि सेना और देश के विरूद्ध है। करोड़ों हिन्दुस्तानियों को उनके इस बयान से ठेस पहुंची है। उन्होंने मेडिकल थाने में तहरीर देकर सांसद के खिलाफ एससी-एसटी में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने और एनएसए में निरूद्ध किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...