बोकारो, नवम्बर 29 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड के चिरूडीह में सांसद मद से अकलू रविदास के घर से अंबेडकर क्लब तक तीन सौ फीट पीसीसी पथ का शिलान्यास शुक्रवार को सांसद प्रतिनिधि सुरेश कुमार महतो, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष गोबिंद महतो, 20 सूत्री के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रणविजय सिंह आदि ने संयुक्त रूप से किया। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में नावाडीह प्रखंड में विकास की गंगा बह रही है। प्रखंड के सभी पंचायतों के चौक चौराहे पर स्ट्रीट लाइट लगाकर रोशनी से जगमगा दिया गया है। प्राथमिकता के साथ काम किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी दीपक कुमार, उप मुखिया बिशुन रविदास, भोला रविदास, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भकरू रविदास आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...