हल्द्वानी, जून 5 -- हल्द्वानी। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने विश्व पर्यावरण दिवस पर हल्द्वानी के बच्ची नगर स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि यह पौधरोपण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत किया गया है। सांसद अजय भट्ट ने कालाढूंगी विधानसभा के छड़ैल नयाबाद व हल्द्वानी नगर निगम के डीके पार्क में पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय असंतुलन को सुधारने के लिए पौधारोपण आवश्यक है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और जल मिल सके। विधायक बंशीधर भगत, मेयर गजराज सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...