कोडरमा, जुलाई 12 -- कोडरमा। कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की सांसद एवं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र के लिए भाजपा कार्यकर्ता सुजीत कुमार को अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस नियुक्ति पर सुजीत कुमार ने सांसद महोदया के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि सांसद ने उन पर विश्वास जताया। सांसद प्रतिनिधि नियुक्त होने की खुशी में नगर पंचायत क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा गया। लोगों ने सुजीत कुमार को शुभकामनाएं और बधाइयाँ दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...