हजारीबाग, जुलाई 10 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि । प्रखंड के कई गांवो में पिछले पंद्रह दिनों से हाथियों ने तबाही मचा रखी है। हाथी मकान को तोड़ रहे हैं ,फसलों को खा जा रहे या बर्बाद कर दे रहे हैं। जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति को देखते हुए मुखिया संघ अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने कहा बड़कागांव प्रखण्ड में हाथियों की झुंड विगत कई दिनों से डेरा जमाए हुए है ,जिसमें जोराकाठ, गोंदलपुरा, रावतपारा, गंगादोहर ,हरली, पंडरिया एवं कांडतरी के अलावा कई गांवो में किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण किसान काफी हताश हैं। अब तक लगभग 58 मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा किसानों के खेतों में लगी फसलों को पूर्ण रूप से नष्ट कर दिया है । बड़कागांव अंचलाधिकारी , वन विभाग से मांग किया है कि जितन...