भभुआ, जनवरी 30 -- भभुआ। सासाराम सांसद मनोज राम पर कुदरा में किए गए हमले की भाकपा माले ने निंदा करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की है। पार्टी के केंद्रीय कमेटी के सदस्य पूर्व विधायक मनोज मंजिल, जिला सचिव विजय यादव, महेश, दुखी राम ने दो दिन पहले फुलवारी पटना में विधायक गोपाल रविदास को संविधान के प्रस्तावना के शिलालेख का उदघाटन नहीं करने दिया गया। मुंडेश्वरी की दानपेटी से 14.34 लाख मिले भगवानपुर। मुंडेश्वरी धाम की दान पेटी के पैसों की गिनती हुई, जिसमें 14 लाख 34 हजार रुपए प्राप्त हुई। पर्यटक भवन में चढ़ावा के रुपए की गिनती सीसीटीवी कैमरे और पुलिस तथा मुंडेश्वरी के कर्मियों की उपस्थिति में रुपयों की गिनती पूरी की गई। न्यास समिति के के अकाउंटेंट गोपाल कृष्ण ने इसकी पुष्टि की और बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा दान में चढ़ाए गए...