रायबरेली, अप्रैल 8 -- रायबरेली,संवाददाता। एक युवक ने जिले के सांसद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करके उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वायरल हो रही अभद्र टिप्पणी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर युवक के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। शहर कोतवाली में दी गई तहरीर में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि जिले के सांसद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। आरोप है कि सोशल मीडिया में वायरल की गई अभद्र टिप्पणी से कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। इसमें युवक के द्वारा सांसद के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया है। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभिषेक त्रिवेदी के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदम...