रांची, सितम्बर 12 -- रातू, प्रतिनिधि। राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने गुरुवार को प्रखंड के तीन गांवों चितरकोटा, आमटांड़ और होचर में 43.5 लाख रुपये से सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। अशोक टिंबर के बगल स्थित बननेवाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास करते दीपक प्रकाश ने कहा कि आप लोगों का ही टैक्स का पैसा आप लोगों को वापस दिया जा रहा है। इसकी देखरेख अपने घर की तरह कीजिएगा। रांची जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत और रातू प्रखंड प्रमुख संगीता तिर्की ने कहा कि सरकार हम लोगों को कोई बड़ा फंड उपलब्ध नहीं करा रही है अन्यथा हम लोग भी अपने प्रखंड के लिए बड़ा काम करते। हमारा प्रयास रहेगा कि प्रखंड के विकास के लिए हमारी भी सहभागिता हो। मौके पर सांसद प्रतिनिधि विमल उरांव, परमेश्वर गोप, सुनील गोप, मुरारी गुप्ता, राजीव मिश्र, परमेश्वर सिंह, प्रदीप टोप्पो, रवि ठाकु...