कानपुर, अक्टूबर 13 -- कानपुर। भाजपा सांसद रमेश ने अवस्थी ने टीबी अस्पताल जाकर मरीजों को पुष्टाहार किट और दवाईयों के पैकेट दिए। सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेगी ने टीबी मरीजों को सावधानियां बरतने की जानकारी दी। बताया कि जिले में 19625 टीबी मरीज हैं। इनमें से 14000 मरीजों को पोर्टली दी गई। सांसद ने इस मौके पर 40 मरीजों को गोद लेकर उन्हें पूरे समय यानी कि छह महीने तक इलाज की पूरी सुविधाएं देने का एलान किया। यहां जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित, उपेंद्र शुक्ल, शिवांग मिश्र और अभिनव तिवारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...