शामली, जून 18 -- संसद ने थानाभवन नगर पंचायत कार्यालय पर जनता की समस्याओं को सुन, संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर जन समस्याओं का निस्तारण कराया। कैराना लोकसभा सांसद इकरा हसन ने थानाभवन नगर पंचायत कार्यालय पर जन समस्याओ को सुना। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे नागरिकों की समस्याओं को सुन संबंधित विभाग के अधिकारियों को उन समस्याओं के निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा की सरकार नागरिकों के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है, जिनका अक्षरसः पालन कराना संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का काम है, वह यह सुनिश्चित कर लें कि सरकार की योजनाएं लागू करने में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...