सहारनपुर, मई 4 -- सहारनपुर, गागलहेड़ी भगवानपुर रोड स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया। सांसद ने देहात विधानसभा क्षेत्र के लोगो की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। शनिवार दोपहर भगवानपुर रोड स्थित गेस्ट हाउस में जनता की समस्या सुनने पहुंचे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद व एमएलसी शाहनवाज खान का युसूफ प्रधान, अशरफ खजूरी, राव अफरोज आदि के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने स्वागत किया। सांसद ने सहारनपुर देहात की जनता की समस्याएं सुनी। चौराखुर्द निवासी युसूफ प्रधान,शहजाद मसूद, अशरफ आदि ने पुलिया, नाला, सड़क व खड़ंजा निर्माण की मांग की। कस्बे के सुभान ने जेई कैलाशपुर पर फोन रिसीव न करने और उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान न करने का आरोप लगाते हुए जेई के ट्रांसफर की मांग की। पूर्व विधायक मसूद अख्त...