धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद। एनसीडी सेल के डीपीए लालदेव रजक प्रकरण में सांसद ढुलू महतो ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर जरूरी कार्रवाई करने को कहा है। सांसद प्रतिनिधि जीतन रवानी अपने दो सहयोगी विनोद रवानी और बबलू गोप के साथ बुधवार को सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा से उनके कार्यालय में मिले और उन्हें सांसद का पत्र सौंपा। लालदेव ने डीपीएम पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सांसद को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई थी। सांसद ने पत्र भेजकर सिविल सर्जन को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने को कहा है। पत्र की प्रतिलिपि डीसी को भी भेजी गई है। सिविल सर्जन ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...