गुमला, जुलाई 19 -- गुमला, प्रतिनिधि। हिंदुस्तान द्वारा चलाई जा रही डिजिटल संवाद श्रृंखला के तहत प्रकाशित खबर ने अम्बोवा गांव के वर्षों पुराने जर्जर को सुर्खियों में लाकर बदलाव की बुनियाद रख दी है। सोमवार को हिंदुस्तान में अम्बोवा के सेमर मोड़ से नदी टोली तक लगभग तीन किमी की जर्जर सड़क की हालत पर खबर प्रकाशित होते ही उसका त्वरित असर दिखाई दिया। शुक्रवार को स्थानीय सांसद सुखदेव भगत ने इस पर संज्ञान लेते हुए अपने प्रतिनिधि राजनील तिग्गा, राष्ट्रीय युवा कांग्रेस सचिव अभिनव भगत, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आजाद अंसारी समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अम्बोवा भेजा। जहां कांग्रेस नेताओं- कार्यकर्ताओं ने सड़क का निरीक्षण किया, और उन्होने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। लंबे समय से अंबोवा के ग्रामीण विभा...