दरभंगा, जनवरी 11 -- दरभंगा। सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के मौके पर दरभंगा सांसद सह लोकसभा में पार्टी सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने शनिवार को महाराष्ट्र के कांदिवली शिवालय में पूजा की। सांसद डॉ. ठाकुर ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व को हजार साल पहले की भारतीय सभ्यता तथा संस्कृति की पुनस्र्थापना का संदेश बताते हुए कहा कि यह स्वाभिमान पर्व न केवल एक मंदिर की कथा का परिचायक है बल्कि भारत माता के उन अनगिनत सपूतों के अदम्य साहस का इतिहास भी है जिन्होंने देश की सभ्यता संस्कृति और धर्म की रक्षा की तथा जिनके लिए सभ्यता संस्कृति की रक्षा सदैव सर्वोच्च प्राथमिकता रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...