चंदौली, फरवरी 25 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के झुमरिया गांव में सोमवार को मंदिर का शिलान्यास और माता शबरी की प्रतिमा का अनावरण सांसद छोटेलाल खरवार ने किया। इस दौरान पांच दिव्यांगों में बैटरी चालित साइकिल वितरित किये। सांसद ने कहा माता सबरी के जीवन चरित्र से प्रेम त्याग के साथ ही समानता का संदेश मिलता है। क्षेत्र के पांच दिव्यांगों में बैटरी चालित ट्राई साइकिल वितरित कर किया गया है। इस दौरान जरूरतमंदों का हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। अंत में आयोजित भंडारा में दर्जनों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष सोनभद्र राम निहोर यादव, मुश्ताक अहमद खान, जयप्रकाश उर्फ शेरू यादव, सुरेश यादव, जिलाजीत सिंह यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...