सिद्धार्थ, अक्टूबर 1 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। सांसद जगदंबिका पाल ने मंगलवार की शाम डुमरियागंज कस्बा में भ्रमण कर व्यापारियों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों से कम हुई जीएसटी के लाभ बताए और केंद्र सरकार की नीतियों पर चर्चा की। सांसद ने व्यापारियों से संवाद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से दुकानदारों की बिक्री बढ़ेगी और उन्हें अधिक मुनाफा होगा। उन्होंने यह भी बताया कि दैनिक घरेलू उपयोग के सामानों पर दामों में कटौती से आम नागरिकों को भी लाभ मिलेगा। सांसद ने सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ एक एक दुकान पर पहुंचकर व्यापारियों से संपर्क किया। व्यापारियों से बातचीत में सांसद ने कहा कि भारत एक नए युग की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के गरीब मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, स्वच्छ, हरित औ...