कुशीनगर, अप्रैल 29 -- पडरौना, निज संवाददाता। भाजपा की तरफ से चलाए जा रहे अम्बेडकर सम्मान अभियान के अन्तर्गत प्रबुद्ध जन सम्पर्क कार्यक्रम में सोमवार को सांसद विजय कुमार दुबे ने कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अनुसूचित जाति के प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात की। उन्होंने भाजपा की तरफ से संविधान और डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सम्मान में किए गए कार्यों को गिनाया। सांसद ने रामकोला विधानसभा क्षेत्र के बोदरवार मंडल के ग्राम सभा भलुही में डॉ. कन्हैया प्रसाद और विनय कुमार से उनके आवास पर भेंट कर उनका सम्मान किया। इसी क्रम में ग्राम सभा पड़ौली में चिकित्सक सुनील भारती और डॉ. बबलू प्रसाद तथा पड़ौली के टोला सोनापाकड़ में पूर्व लेखपाल बद्रीनाथ को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इसके बाद लक्ष्मीगंज मण्डल के लक्ष्मीगंज बाजार में रिटायर्ड शिक्षक रामप्र...