किशनगंज, मई 15 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। स्थानीय कांग्रेस सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय के सभा कक्ष में प्रखंड में हो रहे विकास कार्यों के लिए समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित इस बैठक में सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद द्वारा बारी-बारी से प्रखंड के सभी विभागों के विकास कार्य की समीक्षा की गई और विकास कार्यों में बाधक बन रहे समस्याओं को भी विस्तार से सुना। बैठक में विकास कार्यों को सुचारू ढंग से चलने के लिए प्रत्येक विभाग के लिए अपना अलग-अलग सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। जिसकी जानकारी उन्होंने पत्र के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दी। वहीं उन्होंने मनरेगा और अंचलाधिकारी के कार्य प्रणाली पर अपनी नाराजगी भी प्रकट की। आयोजित इस बैठक में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उत्तम दास , सांसद प्रतिनिधि प्रवेश रा...