दरभंगा, जून 3 -- दरभंगा। एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता गुजरात के सूरत महानगरपालिका पहुंचीं। उन्होंने प्रवासी बिहारियों के बीच बिहार में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और तकनीक के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। सांसद डॉ. गुप्ता ने गुजरात में कार्यक्रम प्रभारी अजित सिंह के साथ युवा मोर्चा संयोजक चंदन सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में इस अभियान के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मौके पर पार्षद रीना सिंह व अन्य भी थीं। आरएसएस के योगदानों से लें सीख : सांसद दरभंगा। आरएसएस की पवित्रता, इसके उद्देश्य तथा इसके योगदानों का सहजता से विश्लेषण करना संभव नहीं है। जानकारी के अभाव तथा अज्ञानता में लोग आरएसएस पर टिपण्णी कर देते हैं...