भागलपुर, सितम्बर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सांसद की ओर से विगत अगस्त माह में भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल की ओर से रेल मंत्री को पत्र लिख कर कई ट्रेनों के कुछ स्टेशनों पर ठहराव को लेकर प्रस्ताव समर्पित किया था। एक दिन पूर्व ही रेल मंत्रालय की ओर से इस पर संज्ञान लेते हुए कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को कहलगांव, शिवनारायणपुर, पीरपैंती और घोघा स्टेशन पर ठहराव की मंजूरी देने से संबंधित पत्र निर्गत किया था। जिसको लेकर सांसद ने रेल मंत्री को लेकर आभार व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...