कौशाम्बी, फरवरी 16 -- शाक्तिपीठ शीतलाधाम कड़ा पहुंचे सांसद डुमरियागंज सिद्धार्थ नगर व चेयरमैन संयुक्त संसदीय समिति वक्फ बोर्ड जगदम्बिका पाल ने मां शीतला का दर्शन कर विधि विधान से पूजा आरती कर माथा टेका। सांसद जिले के एक विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सिरकत करने आये थे। कार्यक्रम से निकलने के बाद वह सीधे मां शीतला दरबार पहुंचे। यहां पर वरिष्ठ भाजपा नेता सप्तमी पंडा एवं बम भोला पंडा ने सांसद को मंदिर में मां शीतला का पूजन करवाया। इसके बाद आरती कराई। सांसद ने मां को प्रिय प्रसाद का भोग लगाया और रक्षा सूत्र बंधवाकर गंतव्य को रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...