रामपुर, सितम्बर 6 -- सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने बारावफात के मौके पर ग्राम अजीतपुर, रामपुर शहर और पटवाई व शाहबाद क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और लोगों को गले मिलकर मुबारकबाद दी। सांसद नदवी ने नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की जिंदगी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे नबी के आने से पहले समाज में भाईचारा नहीं था। समाज में बहुत अधिक बुराइयां फैली हुई थीं। पैगंबर साहब के आने से पहले अरब में अज्ञानता और अंधविश्वास का बोलबाला था, लेकिन उनके आगमन से धार्मिक सामाजिक और वैचारिक परिवर्तन हुए। दुनिया में एक नई सभ्यता का उदय हुआ। जिसने अंधविश्वासों को समाप्त करके ज्ञान, न्याय और एकता पर आधारित समाज की स्थापना की। इस दौरान मीडिया प्रभारी महबूब पाशा, एड. मकतूब अहमद, नसीम मियां, सईद अख्तर, नूरी इंतजार, गुलाम मोहम्मद, बदन सिंह यादव, नरेश याद...