श्रावस्ती, अगस्त 10 -- गिरंटबाजार। श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने रविवार को जमुनहा तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने मधवापुर मार्ग पहुंचकर बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई सड़क का निरीक्षण किया। वहीं बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने अधिकारियों से बात कर बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा दिलाने, क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने की कार्रवाई करने आदि के लिए कहा। उन्होंने लोगों को अश्वासन दिया कि बाढ़ के मुद्दे को सदन में उठाकर समाधान कराने का प्रयास करुंगा। इस मौके पर राजेश यादव, इकबाल मंसूरी, मनीष वर्मा, तेज प्रकाश आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...