दरभंगा, मार्च 7 -- मनीगाछी। प्रखण्ड क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज थ्री के तहत के तहत उजान जनता चौक से फुलवन पथ पर 5.31करोड़ की लागत से 81.2 मीटर लंबे पुल का शिलान्यास गुरूवार को सांसद गोपाल जी ठाकुर ने द्वारा किया। शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत टटुआर पंचायत के अमताही गांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं की चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एवं दरभंगा व मिथिला क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि खासकर ग्रामीण क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है और उसी अनुरूप विकास योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे संसदीय क्षेत्र मे...