नोएडा, जून 27 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर डेल्टा वन स्थित गेट नंबर चार के समीप दीवार तोड़ने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सेक्टर के लोगों ने इस मामले को लेकर सांसद डॉ महेश शर्मा से मुलाकात की। सांसद ने दीवार लगवाने का भरोसा दिया। लोगों का आरोप है कि बिल्डर सेक्टर की दीवार तोड़कर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। सेक्टर की आरडब्ल्यूए ने पुलिस और प्राधिकरण से भी शिकायत की है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्टर का दौरा भी किया। इसके बावजूद भी बिल्डर दीवार नहीं लगवा रहा। अब इस मामले में सेक्टर के लोगों ने सांसद डॉक्टर महेश शर्मा से मुलाकात की है। सांसद ने लोगों को भरोसा दिया है कि सेक्टर की दीवार को लगवाया जाएगा। इस मौके पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जितेंद्र भाटी, मुकेश दीक्षित, ऋषि पाल सिंह, विनोद नागर,कमल सिंह, सरदार सरबजीत, धीरज मीणा,श्यामवीर भाटी...