दरभंगा, नवम्बर 2 -- हायाघाट। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सांसद आलोक शर्मा ने शनिवार को हायाघाट के भाजपा प्रत्याशी डॉ. रामचंद्र प्रसाद के पक्ष में प्रचार की कमान संभाली। हायाघाट पहुंचते ही उन्होंने मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली।उन्होंने हायाघाट में सिधोली स्थित एनडीए के प्रधान कार्यालय परिसर में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। इसके बाद वे हायाघाट दक्षिणी मंडल के ग्राम मझौलिया, बहेड़ी उत्तरी मंडल के पघारी पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को संबोधित किया। बिहार के समग्र विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी डॉ. रामचंद्र प्रसाद को भारी मतों से जिताने की अपील की। श्री शर्मा ने हायाघाट सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं को चुनावी प्रबंधन के टिप्स दिए। सांसद शर्मा ने कहा कि चुनाव में बूथ पर काम करने वाली टीम क...