हजारीबाग, फरवरी 4 -- हजारीबाग। नगर प्रतिनिधि सांसद मनीष जायसवाल ने सांसद सामूहिक विवाह उत्सव- 2025 को सफल बनाने में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के तमाम लोगों के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि आयोजन को सफ बनाने में भाजपा के सभी कार्यकर्ता से लेकर सभी नेताओं का बहुत बड़ा सहयोग रहा। सभी ने तन मन धन से काम किया। उन्होंने ने कहा कि सभी का आभार जताते हुए कहा आप सभी का सहयोग और स्नेह ही मेरी प्रेरणा और हिम्मत है, जो मुझे समाज सेवा के ऐसे पुण्य यज्ञ को बार-बार करने के लिए संकल्पित करता है। आप सभी के आशीर्वाद और समर्थन से हम आगे भी समाज में ऐसे मंगलकारी कार्य करते रहेंगे। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना किया कि सामूहिक विवाह में शामिल सभी नवविवाहित जोड़ों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...