देवरिया, मई 20 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के महलचक गांव निवासी छात्र शैलेश यादव पुत्र भरत यादव ने जेई मेन्स परीक्षा 2025 में 98.37 प्रतिशत अंक पाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। मंगलवार को क्षेत्रीय सांसद रामाशंकर राजभर ने जेई मेंस में चयनित छात्र शैलेश व पिता को घर पहुंच कर उसके इस सफलता पर फूल माला से स्वागत एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सांसद ने कहा कि यह छात्र आगे चलकर गांव से लेकर अपने जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करेगा। बच्चों को इससे सबक लेकर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेना चाहिए। इस दौरान रामबली यादव, मंजूर आलम, योगेश यादव, नागेंद्र पासवान, इस्माइल अंसारी, सुभाष यादव, उपेन्द्र यादव, बीरबल ठाकुर, राजेन्द्र यादव, दिनानाथ यादव, रघुनाथ यादव, रामसनेही साहनी, मनीष यादव, जगदीश यादव, धनंजय यादव आदि ने छात्र को बधाई देकर उज्ज्वल...