सोनभद्र, फरवरी 29 -- सोनभद्र। स्वर्ण जयंती चौक पर गुरुवार को भाजपा सरकार व अपना दल एस सरकार के विकास कार्यों पर सांसद पकौड़ी लाल कोल ने चाय पर चर्चा की। उन्होने जिले के विकास के लिए किए गए कार्यों को गिनाया। कहाकि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित देश का सपना साकार हो रहा है।सांसद पकौड़ी लाल कोल ने बताया कि जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक 14 बिंदुओं पर कायाकल्प जहां बच्चे टाटपट्टी पर बैठते थे। अब कुर्सी पर बैठकर अध्ययन कर रहे हैं। पर्यटन के क्षेत्र में 6 स्थलों को सुंदरीकरण व कायाकल्प को स्वीकृत कर करोड़ों के बजट पेयजल के लिए आवंटित किया गया है। ग्रामीण एयरपोर्ट योजना, अग्निशमन से जुड़े केंद्र व भवन योजना, न्यायालय कोर्ट, कनहर सिंचाई परियोजना की सौगात। अटल आवासीय विद्यालय में करोड़ों की सौगात, राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण,48वीं वाहि...